हिसार : कांग्रेस जन संदेश यात्रा के प्रति जनता में भारी उत्साह : कुलबीर सोहल

 


जनसभा के बाद शुरू होगी यात्रा, रणदीप सुरजेवाला व किरण चौधरी होंगे विशेष रूप से उपस्थित

राष्ट्रीय स्तर पर राहुल गांधी व हरियाणा में कुमारी सैलजा के नेतृत्व में होगी यात्राएं

हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी की ओर से 17 जनवरी को हिसार से जन संदेश यात्रा शुरू की जाएगी। यात्रा की तैयारियां जोरों पर चल रही है। यात्रा के प्रति कार्यकर्ताओं व आम जनता में भारी उत्साह है। यह बात वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं प्रदेश प्रवक्ता कुलबीर सोहल ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि कुमारी सैलजा के नेतृत्व में शुरू होने वाली यात्रा के अवसर पर पार्टी के राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला एवं वरिष्ठ नेता किरण चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा से पहले हिसार सब्जी मंडी में जनसभा की जाएगी, जिसकी तैयारियां जोरों पर चल रही है। इसके बाद यात्रा शुरू होगी। यात्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता से मिलने के लिए जगह-जगह प्वाइंट बनाए गए हैं ताकि जनता से मिलने में आसानी रहे। उन्होंने बताया कि उस दिन यह यात्रा मंगाली गांव में जाकर सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को यह यात्रा ठसका से शुरू होगी जो ठसका से पाबड़ा व बरवाला होते हुए हांसी में प्रवेश करेगी। हांसी से चलकर यह यात्रा खरड़ गांव में सम्पन्न होगी।

कुलबीर सोहल ने कहा कि यात्रा के दौरान आम जनता को केन्द्र व प्रदेश की भाजपा नेतृत्व वाली सरकारों की नाकामियों व जनविरोधी नीतियों से अवगत करवाया जाएगा। वास्तव में केन्द्र व प्रदेश की सरकार अपना महिमामंडन करके जनता को गुमराह कर रही है और जरूरी मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है। अब भाजपा सरकार राम मंदिर का प्रचार-प्रसार करके जनता को फिर से गुमराह कर रही है। इस अवसर पर उनके साथ सुनील शर्मा, सतीश जोली, एडवोकेट सतबीर सिंह, जयसिंह सहित अन्य कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव