हिसार : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय में स्थापित होगी महान अर्थशास्त्री श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी पीठ

 


व्याख्यान में डॉ. इंद्रेष कुमार होंगे मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता

हिसार, 22 जुलाई (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में महान अर्थशास्त्री श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी के निमित प्रेरणास्रोत पीठ (चेयर) की स्थापना 23 जुलाई को की जाएगी। इस अवसर पर महान अर्थशास्त्री दत्तोपंत ठेंगड़ी और विकसित भारत @2047 विषय पर विश्वविद्यालय में एक समारोह तथा व्याख्यान का आयोजन भी किया जाएगा।

चौधरी रणबीर सिंह सभागार में होने वाले इस व्याख्यान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य डा. इंद्रेश कुमार मुख्यातिथि एवं मुख्य वक्ता होंगे। अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन सचिव पवन कुमार करेंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने सोमवार को बताया कि व्याख्यान से पूर्व मुख्यातिथि द्वारा विश्वविद्यालय के गुरु जम्भेश्वर जी महाराज धार्मिक अध्ययन संस्थान परिसर में पौधारोपण भी किया जाएगा। तदोपरांत डा. भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय के प्रथम तल पर श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी पीठ की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा। प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि श्री दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के सिद्धांत मानव कल्याण में अति उपयोगी हैं तथा 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में इन सिद्धांतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA