सोनीपत: मोदी-मनोहर सरकार ने सार्वजनिक सेवा सुशासन जन-जन तक पहुंचाई: मीना नरवाल

 


सोनीपत, 25 दिसंबर (हि.स.)। यहां सैनी चौपाल में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें नमन किया गया।

कार्यक्रम में एससी कमीशन आयोग की सदस्य एवं पूर्व प्रत्याशी मीना नरवाल ने कहा कि बाजपेयी सुशासन के प्रतीक थे। मोदी-मनोहर सरकार कुशल सार्वजनिक सेवा सुशासन और वंचितों के कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अटल जी के बताए गए मार्ग पर चल रही है। कार्यक्रम में विधानसभा सुशासन संयोजक सुनील पांचाल ने कहा अटल जी की जयंती हर बूथ पर सुशासन दिवस के रुप में मनाई जा रही है। किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, ग्राम सड़क योजना, गांव की फिरनियों को पक्का करना सुशासन के प्रतीक रहे हैं। उसी को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश मुख्यमंत्री मनोहर लाल सरकार सुशासन के नए आयाम स्थापित कर रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष खरखौदा लक्ष्मीदत्त द्वारा की गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव