हिसार: महिला कॉलेज की छात्राओं ने किया तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण

 


हिसार, 1 मार्च (हि.स.)। राजकीय महिला महाविद्यालय की कॉमर्स एवं साइंस विभाग की छात्राएं तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के लिए जयपुर, अजमेर व पुष्कर टूर पर रवाना हुईं। टूर के प्रथम दिन छात्राएं धार्मिक स्थल सालासर खाटू श्याम जी के दर्शन करते हुए जयपुर की ओर रवाना हुईं।

टूर के दूसरे दिन सभी छात्राओं ने पिंक सिटी के नाम से जाने वाले शहर जयपुर का भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, अल्बर्ट म्यूजियम, चिड़ियाघर, द रॉयल पैलेस और अन्य प्राचीन स्मारकों को देखा व भारत के इतिहास, कला और आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग को नजदीकी से देखा और सराहा।

छात्राओं को आर्टिकल 370 की फिल्म दिखाते हुए देश के वर्तमान राजनीतिक मुद्दों से भी अवगत कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण को कॉमर्स विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष सतीश सिंगला के नेतृत्व में स्वयं ही संगठित किया। इस तीन दिवसीय टूर में छात्राओं ने बहुत अनुशासन में रह कर टूर का आनंद लिया और बहुत ही रोचक जानकारियां प्राप्त की। महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता तनेजा, हिना पाहुजा, एसोसिएट प्रोफेसर अमित बंसल एवं विपिन बब्बर टूर इंचार्ज की भूमिका निभाते हुए छात्राओं के साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव