अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए सरकार : रमेश चुघ

 


हिसार, 5 जुलाई (हि.स.)। अर्बन एस्टेट मार्केट एसोसिएशन ने व्यापारियों के हिसार बंद का समर्थन करते हुए अपनी दुकानें बंद रखी। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों ने पुष्पा कॉम्पलैक्स में धरना देकर अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की।

इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रधान रमेश चुघ ने शुक्रवार को कहा कि व्यापारियों द्वारा फायरिंग करने व फिरौती मांगने की घटनाओं के खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही है लेकिन अभी तक पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ नहीं पाया है, जिसके कारण आज हिसार बंद करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि सरकार को अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा प्रदेश के हालात बद से बदतर हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि आज अर्बन इस्टेट दो मार्केट, पुष्पा कॉम्पलैस, डीसी कालोनी व एमसी कालोनी के दुकानदारों ने हिसार बंद के समर्थन में अपनी दुकानें बंद रखी।

इस अवसर पर हरीश कुमार शर्मा, मास्टर रामनिवास सातरोड, राजेश कुमार सैनी, जितेंद्र कुमार, पंकज कुमार ऐलावादी, हिमांशु, कमल जांगड़ा, धर्मवीर सिंह, राम लखन शर्मा, दीपांशु, अवतार सिंह, नवदीप कौर, ईश्वर सिंह, भारत भूषण सरदाना, सुदर्शन सतीजा, कुलदीप, पिंटू, गोबिंद, विनोद, सचिन, अनुज, गौरव, छोटू, केशव, लवली, वैभव, साहिल, जोगेंद्र, हैप्पी, अभिषेक व समीर आदि भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन