रास्ते रोकने से व्यापारियों व उद्योगपतियों हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार : बजरंग गर्ग
किसान आंदोलन में अबकी बार 12 दिनों में 19800 करोड रुपए का नुकसान हुआ
हिसार, 25 फरवरी (हि.स.)। अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव व हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा रास्ते बंद करने से अब तक 12 दिनों में व्यापारी व उद्योगपतियों को 19800 करोड़ रुपए का व्यापार व उद्योग का नुकसान हुआ है। सरकार को उस नुकसान की भरपाई करनी चाहिए।
बजरंग गर्ग ने रविवार को कहा कि पिछले किसान आंदोलन में व्यापार व उद्योग में लगभग 90 हजार करोड़ रुपए का व्यापार में नुकसान हुआ था और कोरोना के समय भी व्यापार व उद्योग पूरी तरह से ठप्प हो गए थे और उससे व्यापारी उबबर नहीं पाया था। सरकार ने कोरोना के समय में बंद दुकान व फैक्ट्रीयों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स, वार्षिक लाइसेंस फीस व बैंक ब्याज आदि लिए थे। सरकार को बंद दुकानों व फैक्ट्रीयों के बिजली के बिल, हाऊस टैक्स नहीं लेने चाहिए थे। उन्होंने कहा कि सरकार ने जब खुद दिल्ली व हरियाणा के रास्तों पर बेरीकेटिंग लगाकर बंद किया तो सरकार का फर्ज भी बनता है कि वह व्यापारी व उद्योगपतियों के नुकसान की भरपाई करे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को व्यापारी व उद्योगपतियों के नुकसान की भरपाई के लिए कानून बनना चाहिए। जब सरकार हर वर्ग के नुकसान की भरपाई करती है तो व्यापारियों ने कौन सा गुनाह कर रखा है। सरकार को देश व प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स व्यापारी व उद्योगपति देता है मगर सरकार व्यापारी व उद्योगपतियों से सिर्फ लेना ही जानती है, देना नहीं, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरियाणा व दिल्ली की सीमाओं को बंद करना कोई समस्या का समाधान नहीं है। सरकार को अपने वादे के अनुसार किसानों की समस्या का समाधान करना चाहिए। लाठी, डंडों, गोलियों व रास्ते रोकने से किसी समस्या का समाधान नहीं होता।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर