रोहतक: महिला सुरक्षा के प्रति सरकार संवेदनशील, उठाये गए अनेक कदम : सोनिया अग्रवाल
हरियाणा महिला आयोग पीडि़त महिलाओं को यथाशीघ्र न्याय दिलवाने के प्रयासरत, महिला थाना में सुनी शिकायते
रोहतक, 1 जुलाई (हि.स.)। हरियाणा राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाये गए है। साथ ही उन्होंने कहा कि महिला आयोग द्वारा पीडित महिलाओं को यथाशीघ्र न्याय दिलाने के लिए प्रयास किये जा रहे है। सोनिया अग्रवाल सोमवार को स्थानीय जिला महिला थाना में आयोग के पास पहुंची शिकायतों की सुनवाई कर रही थी।
उन्होंने चार शिकायतों की सुनवाई की तथा संबंधित मामलों के जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शारीरिक शोषण के एक मामले में जांच अधिकारी को एक सप्ताह में जांच पूरी कर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने भिवानी से शिकायत लेकर पहुंची रेनू शर्मा की शिकायत सुनने के उपरांत पुलिस अधीक्षक से बात कर शिकायतकर्ता की सुनवाई करने को कहा। उन्होंने अन्य मामलों में सुनवाई के दौरान संबंधित पक्षों से आवश्यक दस्तावेज लिये तथा शीघ्र न्याय का आश्वासन दिलवाया। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते महिला आयोग की उपाध्यक्ष सोनिया अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए अनेक कदम उठाये गए है।
सरकार द्वारा हर जिला में महिला पुलिस थाने स्थापित किये गए है तथा इन पुलिस थानों में महिला स्टाफ भी नियुक्त किया गया है ताकि महिलाएं बिना संकोच के महिला स्टाफ को अपनी पीड़ा बता सके। इसके अलावा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी के लिए दुर्गा शक्ति दस्ते भी गठित किये गए है। दुर्गा शक्ति वाहन के माध्यम से पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों, स्कूल, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों के प्रवेश द्वारों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस अवसर पर महिला पुलिस थाना की एसएचओ सुदेश व अन्य मामलों की जांच अधिकारी आदि उपस्थित रही।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव