सोनीपत: सरकार की नीतियां जनहितकारी इसका लाभ लें: विधायक निर्मल चौधरी
सोनीपत, 29 जुलाई (हि.स.)। गन्नौर क्षेत्र से विधायक निर्मल चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार
की नीतियां जनहितकारी है इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ लें। विधायक बेगा, पीर गढ़ी, शाहपुर,
खेड़ी तगा, घसोली, रोशनपुर, बाए, बड़ौत, गढ़ी कला व पांची गुजरान गांव में पहुंची।
सोमवार को विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान अंतर्गत पहुंचने
पर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस दौरान विधायक निर्मल चौधरी ने लोगों को
सरकार की नीतियों और योजनाओं को जानिए। मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में सरकार
की जनकल्याणकारी योजनाओं का समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंच रहा है। भाजपा के प्रति
हरियाणा की जनता में विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। हरियाणा में भाजपा की तीसरी
बार सरकार बनना तय है। इस दौरान यूनिस नंबरदार, मंडल अध्यक्ष विकास त्यागी, राजेंद्र
त्यागी, भोपाल रापरिया, महक फौगाट, दीपक रापड़िया आदि मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना / SANJEEV SHARMA