जींद: जेजेपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर उपमुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
जींद, 3 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की हाई पॉवर कमेटी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के रजबाहा रोड स्थिति जेजेपी कार्यालय के घेराव के बाद शुक्रवार को ज्ञापन मांगों को लेकर उपमुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार निखिल सिंगला को सौंपा। सीएम, डिप्टी सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष प्रकट किया। पुलिस बल जेजेपी कार्यालय के बाहर तैनात रहा।
प्रदेश भर से तीनों विंगों जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, भवन शाखा एवं मार्ग, सिंचाई विभाग से सभी जिलों के पदाधिकारी, कर्मचारी हरियाणा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा की अध्यक्षता में स्थानीय दीनबंधु सर छोटू राम एकेडमी मैदान में एकत्रित हुए। संचालन प्रांतीय महासचिव नरेंद्र धीमान ने किया। प्रांतीय प्रधान विश्वनाथ शर्मा ने कहा की हरियाणा सरकार कर्मचारियों की जायज मांगों के प्रति नकारात्मक रवैया अपनाए हुए हैं। जिसको लेकर प्रदेश भर के कर्मचारियों में भारी रोष है। कर्मचारियों की जायज मांगों को लेकर हरियाणा सरकार यदि शीघ्र अति शीघ्र संगठन के नेतृत्व को बातचीत के लिए बुलाकर मांगों, समस्याओं का समाधान नहीं करती तो 24 नवंबर को पूरे प्रदेश भर से हजारों की संख्या में कर्मचारी एकत्रित होकर मुख्यमंत्री आवास कार्यालय करनाल का घेराव करेंगे।
उन्होंने मांग की कि पुरानी पेंशन पॉलिसी बहाल , पुरानी एक्सप्रेस स्कीम बिना शर्त लागू करने, मुफ्त मेडिकल कैशलेस सुविधा पूर्ण रूप से लागू करने, सभी कर्मचारियों की जिस स्कीम को बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने, जनवरी 2018 में लगे एवं तृतीय श्रेणी के कर्मचारियों को 35400 रुपये का वेतन मान देने, एमपीडब्ल्यू कौशल रोजगार निगम, जॉब वर्क पर लगे सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारी को बिना शर्त नियमित करने, नियमित होने तक न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए लागू करने, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को तृतीय श्रेणी के पद पर पदोन्नति होने पर एक इंक्रीमेंट का आर्थिक लाभ देने, शिक्षा भता 1125 रुपए से बढ़ाकर तीन करना सहित अन्य मांगें शामिल हैं। इस मौके पर प्रांतीय चेयरमैन रणवीर दलाल, प्रांतीय वरिष्ठ उप प्रधान जिले सिंह भढ़ाना प्रांतीय कोषाध्यक्ष पवन रजाना, प्रांतीय मुख्य संगठन कर्ता सुरेंद्र यादव सहित अनेक कर्मचारी नेताओं ने विचार व्यक्त किए।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव