हिसार: स्वामीनाथन को भारत रत्न देने वाली सरकार उनकी रिपोर्ट भी लागू करे: मनोज राठी

 


हिसार, 15 फरवरी (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज राठी ने केन्द्र व हरियाणा सरकार को किसान विरोधी बताते हुए किसानों के प्रति अपनाए जा रहे रवैये की कड़ी निंदा की है। यहां जारी बयान में उन्होंने कहा कि भाजपा तो कहकर मुकरने वाली पार्टी है, वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो चुनाव से पहले जनता से जो वादा करती है। उसे सत्ता में आते ही पूरा करती है।

मनोज राठी ने गुरुवार को कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार ने सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए डॉ. एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न तो दे दिया, लेकिन उनकी रिपोर्ट के अनुसार किसानों के लिए एमएसपी लागू नहीं की। अगर सरकार ने एमएसपी लागू कर दी होती तो डॉ. स्वामीनाथन की आत्मा को शांति मिलती और यही उन्हें सच्चा भारत रत्न होता। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए उन पर ड्रोन हमले, आंसू गैस व लाठीचार्ज का प्रयोग करके कू्रता की सभी हदें पार दीं और खट्टर सरकार के इस रवैये ने जनरल डायर की याद ताजा कर दी। उन्होंने कहा कि पंजाब व हरियाणा के किसानों के प्रति खट्टर सरकार द्वारा अपनाए जा रहे रवैये का भाजपा को आने वाले लोकसभा चुनाव में हिसाब देना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव