जींद :धान,गेहूं व बाजरे पर आढ़तियों का कमीशन कम करने से व्यापारियों में रोग : बजरंग गर्ग

 


जींद, 12 अक्टूबर (हि.स.)। व्यापारियों प्रतिनिधियों की बैठक शुक्रवार को हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में आढ़ती व किसानों कि समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया। बजरंग गर्ग ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा अपनी घोषणा के अनुसार 72 घंटे में धान की खरीद, उठान व भुगतान ना करने से धान से मंडियां भारी पड़ी है। किसान धान बेचने के लिए 26 दिनों से मंडियों में धक्के खा रहा हैं। धान की सरकारी खरीद, उठान व भुगतान 72 घंटे में ना होने से प्रदेश के किसान, आढ़ती व मजदूरों में बड़ा भारी रोष है। जबकि सरकार की तरफ से मंडियों में धान की खरीद व उठान के कोई पुख्ता प्रबंध नही है।

बजरंग दास गर्ग ने कहा कि किसान का लाखों मेट्रिक टन धान मंडी व सड़कों में पड़ा है जबकि धान उठान के सरकारी ठेकेदार पैसे खाने के चक्कर में जानबूझ कर उठान में देरी कर रहे हैं। धान उठान के सरकारी ठेकेदार धान उठाने के नाम पर तीन से पांच रुपये तक बोरी के आढ़तियों से मांग रहे हैं और राइस मिलर द्वारा चावल एफसीआई गोदाम में लगाने के नाम पर सरकारी अधिकारी 10 हजार रुपये प्रति गाड़ी के खुलेआम रिश्वत के नाम पर ले रहे है।

गर्ग ने कहा कि 30 सालों से 2.5 प्रतिशत आढ़तियों को आढ़त मिलती है। सरकार ने धान, गेंहू व बाजरे पर आढ़तियों का कमीशन कम करने से व्यापारियों में बड़ी भारी नराजगी है। इस अवसर पर व्यापार मंडल जींद जिला प्रधान महावीर कंप्यूटर, महासचिव सुरेश जिंदल, नीरज गोयल, प्रदेश सचिव राम बिलास गोयल सहित अन्य व्यापारी नेता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा