यमुनानगर: सरकार का ध्येय अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना: घनश्याम दास
यमुनानगर, 27 जनवरी (हि.स.)। यमुनानगर के नगर निगम वार्ड 22 के संजय विहार कॉलोनी और वार्ड नंबर आठ के मॉडल टाउन के अमूल चौक पर विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद कार्यक्रम का शनिवार को आयोजन किया गया। दोनों ही कार्यक्रमों विधायक घनश्याम दास अरोड़ा मुख्य अतिथि व निवर्तमान मेयर मदन चौहान अति विशिष्ट अतिथि रहे।
मुख्य अतिथि घनश्याम दास अरोड़ा ने सरकारी योजनाओं का मौके पर लाभ लेने के लिए लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों से बातचीत की। इस मौके पर अरोड़ा ने कहा कि आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे तो हम भी विकसित राष्ट्र की सूची में शामिल हों। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है और उस संकल्प को पूरा करने के लिए हर आमजन की भागीदारी जरुरी है। सरकार का ध्येय अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की चिंता करते हुए उनके उत्थान की ओर अग्रसर है। इस दौरान सभी ने भारत को विकसित बनाने के संकल्प की शपथ ली। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पहली ऐसी सरकार है जो लोगों की समस्याओं को ढूंढकर, उनके घर द्वार पर आकर उनका निवारण करने का काम कर रही है।
मौके पर सैनिक यशपाल व पंचम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। इनके अलावा बेहतर सफाई कार्य करने वाले और समाजसेवा में आयुष विभाग के पूर्व डायरेक्टर डा. सतपाल बहमनी, रिंकी व अन्य को सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव