जींद: ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों व अन्य मुद्दों को लेकर किसान सभा ने दिया धरना

 


जींद , 16 जुलाई (हि.स.)। लघु सचिवालय के बाहर अखिल भारतीय किसान सभा ने ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों व अन्य मुद्दों को लेकर धरना दिया। धरने की अध्यक्षता विक्रम मांडी ने की। मंच संचालन सतबीर खरल ने किया।

मंगलवार काे दिए गए धरने को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य उपाध्यक्ष फूल सिंह शयोकंद ने कहा कि इसी वर्ष ओलावृष्टि से बर्बाद रबी की फसल में भयंकर नुकसान हुआ था। जिससे किसानों को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था लेकिन सरकार किसानों के साथ पोर्टल.पोर्टल खेल रही है। सरकार ने वर्तमान में बहुत कम मुआवजा जारी किया है और उसमें भी भयंकर बंदरबांट है और गैर बीमित किसानों का पूरा हिस्सा छूट गया है। केवल इतना ही नहीं 2021, 2022, 2023 साल के मुआवजे लंबित पड़े हैं। इसी के साथ पिछले चार-पांच सालों से ट्यूबवेल कनेक्शन भी जमा राशि जमा करवाने के बावजूद भी लंबित पड़े हैं। सरकार अपने तमाम किसान हितैषी कानूनों को बदलने पर तुली हुई है। इसलिए किसानों को संगठित होकर आंदोलन करने की जरूरत है। धरने पर सुभाष फरैण, बलजीत मांडी, सतबीर खरल, रमेश चंद्र, कपूर सिंह, रामप्यारी, छोटी, डिंपल ने विचार व्यक्त किए।

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / SANJEEV SHARMA