जींद: घर का सपना साकार...सफीदों व जुलाना के प्लाटों का निकाला ड्रा

 


जींद, 24 जून (हि.स.)। डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि आज उन गरीब लोगों के सपने साकार हुए हैं, जिन्होंने घर बनाने को लेकर प्लाट के लिए आवेदन किया था। यह क्षण किसी भी इंसान के लिए जीवनभर यादगार बनकर रह जाता है।

डीसी मोहम्मद इमरान रजा सोमवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय स्थित डा. हरिचंद मिढ़ा सभागार में प्लॉटों के ड्रॉ निकालने के दौरान वहां आए प्लाटधारकों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत फरवरी 2024 में ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग करवाई गई थी। जिनमें जिला के जुलाना और सफीदों उपमंडल भी शामिल था। आवेदन के लिए एक लाख 80 रुपये हजार रुपये तक या इससे कम आय की सीमा थी। उन्होंने बताया कि इनमें को घुमंतू जाति, विधवा श्रेणी और अनुसूचित व अन्य जाति के लोग शामिल थे। उन्होंने बताया कि जुलाना में घुमंतू जाति के दो, विधवा श्रेणी में 17, अनुसूचित जाति में 70 अन्य 45 यानी कुल 134 आवेदकों ने बुकिंग करवाई थी। इसी प्रकार सफीदों में घुमंतू जाति के पांच, विधवा श्रेणी में 27, अनुसूचित जाति में 50 अन्य में 173 और इस प्रकार से कुल 255 आवेदकों ने प्लाटों की ऑनलाइन बुकिंग करवाई थी।

इस प्रकार से दोनों उपमंडल में कुल 389 लोगों ने आवेदन किया था। सोमवार को सभी को ड्रा के माध्यम से प्लाटों के नंबर अलॉट किए गए। उन्होंने कहा कि यह सरकार की बड़ी ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण या शहरी स्थानीय निकाय की जगह पर प्लाट आवंटित किए गए हैं। इन कालोनियों में बिजली, पानी, सड़क, सीवरेज की सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि प्लाटधारक अपने प्लाट के नंबर या अन्य किसी प्रकार की जानकारी अपनी संबंधित नगर पालिका में ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि रोहतक में 26 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह कुछ प्लाट धारकों को अपने हाथों से प्लाटों के अधिकृत पत्र भेंट करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव