यमुनानगर: सरकार पेंशनरों की मांगों को जल्द पूरा करे: अशोक रावत

 


















यमुनानगर, 4 दिसंबर (हि.स.)। वृद्ध ईपीएस 95 पेंशन की लंबित चार सूत्रीय मांग को लेकर सोमवार को 95 पेंशनर राष्ट्रीय संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमांडर अशोक रावत अपने पदाधिकारियों के साथ एक सम्मेलन में यमुनानगर पहुंचे। निजी क्षेत्र से रिटायर कर्मचारियों के बीच अपनी बात को रखते उन्होंने 7 दिसम्बर को दिल्ली पहुंचने का आह्वान किया और कहा कि सभी दिल्ली पहुंचे और अपना हक सरकार से लें।

उन्होंने कहा कि एक कर्मचारी अपने कार्य के दौरान 20 लाख रुपये से भी अधिक की रकम पीएफ में जमा करता है, लेकिन जब उसको सेवानिवृत्ति में आवश्यकता होती है तो उसे नाम मात्र 1200 रुपये मिलते हैं। उन्होंने कहा जो रकम हमारी ईपीएफ ने ली, वही रकम अगर बैंक में जमा होती तो 12 से 14 हजार रुपये ब्याज के रूप में मिलते। उन्होंने सभी को आह्वान करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अगर हमने अपनी ताकत दिखायी तो चुनाव से पहले उनकी मांग मान ली जाएगी।

उन्होंने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को कहा कि इससे पहले भी कई आंदोलन हुए और सरकार ने आंदोलनों को फेल करने की कोशिश की, लेकिन हम कामयाब हुए। उन्होंने कहा कि इस बार आंदोलन ऐसा होना चाहिए कि सरकार को हमारी माग को मानना पड़े । इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र सिंह राजावत तथा कर्मचारी यूनियन के प्रधान नरेंद्र त्यागी तथा बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/सुमन/संजीव