हिसार: हार निश्चित देखकर अनाप-शनाप घोषणाएं करने में लगी सरकार : दलबीर किरमारा

 


विद्यार्थियों के लिए पास का दायरा बढ़ाने से पूर्व बसों की संख्या भी बढ़ाए सरकार

हिसार, 10 जुलाई (हि.स.)। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि अपनी हार निश्चित देखकर भाजपा सरकार अनाप-शनाप घोषणाएं कर रही है, जिनका कोई आधार नहीं है। यहां तक कि सरकार की घोषणाएं जनता को परेशानी में डालने वाली ज्यादा साबित हो रही है। सरकार को घोषणाओं से पहले जनसुविधाएं बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए।

दलबीर किरमारा आम आदमी पार्टी की ओर से चलाए जा रहे जन संवाद कार्यक्रम के तहत बुधवार को बरवाला हलके के मीरकां, डाबड़ा व लाड़वा तथा नारनौंद हलके के सिसर गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ पार्टी नेता जोगेन्द्र लाडवा भी थे। उन्होंने कहा कि 10 साल के शासनकाल में जनता के लिए कुछ भी न करने वाली भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों ने घोषणाओं की झड़ी लगा रखी है लेकिन सच्चाई यह है कि ये घोषणाएं पूरी नहीं हो सकती लेकिन इनसे जनता परेशान अवश्य होगी। उन्होंने परिवहन मंत्री असीम गोयल द्वारा विद्यार्थी वर्ग की बस पास सुविधा के किलोमीटर बढ़ाने जाने का हवाला देते हुए कहा कि किसी भी वर्ग के लिए कोई घोषणा करने से पहले सरकार व मंत्री को परिवहन बेड़े में साधारण बसों की संख्या बढ़ाने पर ध्यान देना चाहिए। रोडवेज बेड़े में साधारण बसों की संख्या लगातार घटती जा रही है, सरकार निजी परमिट जारी करती जा रही है और इधर से विद्यार्थियों के लिए पास किलोमीटर का दायरा बढ़ाने का दावा कर रही है जो केवल शिगूफा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए मौजूदा बस पास का जो दायरा है, उसके लिए भी पर्याप्त बसें नहीं है। इससे पहले सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा की घोषणा कर रखी है, हर साल बसों कमी से कितनी दुर्घटनाएं होती है, कितनी महिलाएं परेशान होती है, सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / Sanjeev Sharma