हिसार: दो वर्षों में आदमपुर की ज्यादातर बड़ी मांगों को पूरा करने में सफलता मिली : भव्य बिश्नोई
आदमपुर के चहुंमुखी विकास तक बहाते रहेंगे पसीना
हिसार, 21 जुलाई (हि.स.)। आदमपुर के विधायक भव्य बिश्नोई ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की गई करोड़ों रूपए की विकास परियोजनाओं का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निरंतर जनहित में फैसले रहे हैं। बहुत ही कम समय में मुख्यमंत्री ने अपनी कार्यप्रणाली को सिद्ध कर दिया है कि भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं।
विधायक भव्य बिश्नोई रविवार को मंडी आदमपुर स्थित कार्यालय में हलकावासियों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने मौके पर ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बातचीत करके समस्याएं दूर करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत वे हलके के आधा दर्जन गांवों में लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए तथा गांवों में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई दिन नहीं बीतता जिस दिन मुख्यमंत्री किसी न किसी वर्ग के हित में कोई न कोई घोषणा करते हैं।
भव्य बिश्नोई ने कहा कि आदमपुर हलके का चहुंमुखी विकास करवाना ही उनकी प्राथमिकता है और इस दिशा में वे तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। पिछले दो वर्षों में आदमपुर हलके की बड़ी समस्याओं को हल करवाने में सफल रहे हैं। चाहे बालसमंद कॉलेज जमीन का मामला हो, बीड़ हिसार के पांच गांवों को मालिकाना हक दिलवाना हो, आदमपुर मंडी में सीवरेज, पेयजल तथा बरसाती पानी निकास सहित 100 करोड़ रूपए के विकास कार्य प्रगति पर हो, स्थानीय लोगों की मांग पर आदमपुर गांव एवं आदमपुर नगरपालिका को तुड़वाने का मामला हो, हलके से जुड़ी लोगों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया है। पूरे आदमपुर हलके में 750 करोड़ रूपए के विकास कार्य चल रहे हैं, जिनमें से ज्यादातर पूरे भी चुके हैं और जो रह गए हैं, उन पर भी कार्य चल रहा है। भव्य ने लोगों से बातचीत करते हुए बताया कि आदमपुर नगरपालिका तुड़वाने के बाद अब उनका पूरा फोकस हलके में ढाणियों में बिजली कनेक्शन को लेकर है। इस दिशा में वे लगातार मुख्यमंत्री एवं अधिकारियों से संपर्क में हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर / SANJEEV SHARMA