हिसार: गुजवि बना विश्व स्तर में 801-1000 रैंक प्राप्त करने वाला बना हरियाणा का एकमात्र विश्वविद्यालय
द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 में ‘इंजीनियरिंग’ विषय श्रेणी में मिला स्थान
हिसार, 27 मार्च (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक और गौरवपूर्ण रैंकिंग मिली है। अब विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित ‘इंजीनियरिंग’ विषय श्रेणी में भारत में 43वें स्थान पर और विश्व में 801-1000वें स्थान पर रखा गया है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2024 द्वारा यह रैंकिंग जारी की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बुधवार को बताया कि प्रतिष्ठित द टाइम्स हायर एजुकेशन इंजीनियरिंग विषय श्रेणी रैंकिंग 2024 के लिए विश्व भर से कुल 1374 विश्वविद्यालयों व उच्च शिक्षा संस्थानों को शामिल किया गया था। भारत के 76 उच्च शिक्षा संस्थानों को रैंक दिया गया है। गुजविप्रौवि इस प्रतिष्ठित रैंकिंग में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाला हरियाणा का एकमात्र विश्वविद्यालय है। भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलूरू इस रैंकिंग में भारत में शीर्ष तथा विश्व में 101-125वें स्थान पर है। इस वर्ष इंजीनियरिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ संस्थान हार्वर्ड विश्वविद्यालय और स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय बने रहेंगे।
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने बताया कि यह रैंकिंग अनुसंधान गुणवत्ता, उद्योग, अंतर्राष्ट्रीय आउटलुक, अनुसंधान पर्यावरण एवं शिक्षण सहित पांच क्षेत्रों में समूहीकृत पांच प्रमुख मापदंडों पर आधारित थी। विश्वविद्यालय को 23.6-28.4 के कुल स्कोर के साथ भारत के 21 अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ 43वें स्थान पर रखा गया है। विश्वविद्यालय ने अनुसंधान गुणवत्ता में 57.2, उद्योग में 17.4, अंतरराष्ट्रीय आउटलुक में 20.5, अनुसंधान पर्यावरण में 8.7 व शिक्षण में 9.3 अंक प्राप्त किये हैं।
कुलपति प्रो. बिश्नोई ने 'इंजीनियरिंग' विषय श्रेणी रैंकिंग-2024 में अंतरराष्ट्रीय मंच पर विश्वविद्यालय की शानदार रैंकिंग के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय तेजी से प्रगति कर रहा है। 21.16 के औसत पेपर साइटेशन के साथ विश्वविद्यालय का एच-इंडेक्स बढ़कर 121 हो गया है। विश्वविद्यालय को यूजीसी द्वारा श्रेणी-2 में ग्रेडेड स्वायत्तता प्रदान की गई है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो.विनोद छोकर ने भी विश्व स्तर पर प्रतिष्ठित इस रैंकिंग में विश्वविद्यालय परिवार के शानदार प्रयासों के लिए विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जीयू) लंदन रैंकिंग 2023 में गुजविप्रौवि को विश्व में 1045वां, देश में 26वां व राज्य में प्रथम स्थान दिया गया है। आईक्यूएसी के निदेशक प्रो. आशीष अग्रवाल व उपनिदेशक प्रो.कश्मीरी लाल ने भी विश्वविद्यालय के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर इस रैंकिंग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव