हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को मिला प्लेसमेंट
कुलपति व अन्य अधिकारियों ने दी चयनित विद्यार्थियों को बधाई
हिसार, 02 जनवरी (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय के तीन बीटेक ईबीएमई विद्यार्थियों को कंपनी परिसर में आयोजित ऑफ-कैंपस
प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से फेयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में सफलतापूर्वक प्लेसमेंट
मिला है।
चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने शुक्रवार काे उनकी
सफलता की सराहना की और कहा कि ऐसी उपलब्धियां विश्वविद्यालय के उद्योग-केंद्रित शैक्षणिक
ढांचे और आधुनिक बुनियादी सुविधाओं की प्रभावशीलता को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा
कि फेयर लैब्स जैसे प्रतिष्ठित संगठनों में लगातार प्लेसमेंट गुजविप्रौवि की बढ़ती शैक्षणिक
उत्कृष्टता और रोजगार मानकों का प्रमाण है। कुलसचिव डॉ. विजय कुमार ने भी चयनित विद्यार्थियों
को बधाई दी और उनकी लगन, अनुशासन और प्रयासों की सराहना की, जिसके कारण यह उपलब्धि
हासिल हुई।
ऑफ-कैंपस ड्राइव के दौरान विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने गुरुग्राम में
कंपनी के कार्यालय का दौरा किया। फेयर लैब्स प्राइवेट लिमिटेड के नेतृत्व एचआर एसोसिएट सेजल द्विवेदी ने कंपनी की एचआर टीम का नेतृत्व किया। प्लेसमेंट निदेशक डॉ. प्रताप सिंह ने बताया कि कंपनी परिसर में प्लेसमेंट ड्राइव
में 15 बीटेक ईबीएमई विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्लेसमेंट प्रक्रिया में प्री-प्लेसमेंट
प्रेजेंटेशन, ऑनलाइन मूल्यांकन और वर्चुअल व्यक्तिगत साक्षात्कार शामिल रहे। सहायक निदेशक प्लेसमेंट डॉ. आदित्य वीर सिंह ने बताया कि बीटेक बीएमई कार्यक्रम
के अनीश चौधरी, अभिषेक कुमार मिश्रा व साहिल को चार लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर चयनित
किया गया है। प्लेसमेंट ड्राइव का समन्वय बीटेक ईबीएमई के विद्यार्थी अनीश चौधरी ने
किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर