हिसार: विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्लेसमेंट के हों प्रयास: प्रो. नरसीराम

 


ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 का प्लेसमेंट ब्रोशर जारी किया

हिसार, 3 फरवरी (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस (एचएसबी) की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट टीम ने शनिवार को शैक्षणिक सत्र 2023-24 का प्लेसमेंट ब्रोशर जारी किया है। इस ब्रोशर में विभाग के प्लेसमेंट के लिए योग्य विद्यार्थियों का बायोडाटा दिया गया है। यह बायोडाटा विद्यार्थियों की योग्यता के अनुसार संबंधित कंपनियों को भेजा जाएगा। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस ब्रोशर का अनावरण किया।

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस अवसर पर कहा कि विभाग का यह सराहनीय प्रयास है। बेहतर समन्वय स्थापित करके विभिन्न कंपनियों व संगठनों में अधिक से अधिक प्लेसमेंट करवाने के लिए तैयार किया गया यह ब्रोशर विभाग की समर्पित भावना को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इस ब्रोशर के माध्यम से कंपनियां रोजगार पाने वाले विद्यार्थियों के बारे में अधिक से अधिक जान पाएंगी तथा विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे। उन्होंने कहा कि विभागों को ये सुनिश्चित करना चाहिए कि विद्यार्थियों को अधिक से अधिक प्लेसमेंट मिले।

हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के निदेशक प्रो. विनोद कुमार बिश्नोई ने बताया कि यह ब्रोशर विभाग में पढ़ाए जाने वाले संबंधित कोर्सों के साथ-साथ प्लेसमेंट के लिए योग्य विद्यार्थियों का एक संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत करता है। यह ब्रोशर विभाग की आगामी प्लेसमेंट प्रक्रिया में अत्यंत उपयोगी होगा। इसमें विद्यार्थियों की संबंधित विशेषज्ञता तथा कौशल का विवरण भी किया गया है। उन्होंने बताया कि इस सत्र के तीसरे सेमेस्टर में ही विभाग के 50 विद्यार्थी देश की प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट प्राप्त कर चुके हैं। विभाग अपने विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए प्रतिबद्ध है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विनोद छोकर ने हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह प्लेसमेंट ब्रोशर अन्य विभागों को भी प्लेसमेंट की दिशा में और अधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित करेगा। विभाग के अधिष्ठाता प्रो. कर्मपाल नरवाल ने कहा कि प्लेसमेंट एचएसबी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह तथा प्लेसमेंट एडवाईजर प्रो. संजीव कुमार के नेतृत्व में विभाग की प्लेसमेंट टीम विभाग के प्लेसमेंट लक्ष्यों को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि विभाग के 4000 से अधिक पूर्व विद्यार्थी भी इस अभियान में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव