जींद: बिजली शार्ट सर्किंट से लगी परचून की होल सेल दुकान में आग
जींद, 19 नवंबर (हि.स.)। पुलिस चौकी के पास परचून की होलसेल की दुकान में शनिवार देर रात को बिजली शार्ट सर्किट से लगी आग से दुकान में लाखों रुपए का सामान जल कर राख हो गया। सिंगला ट्रेडिंग कंपनी के नाम से पुलिस चौकी के पास दुकान है। दुकान में आग पर कड़ी मशक्कत के बाद दो फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों से काबू पाया गया। रविवार को दुकानदार दुकान से जला हुआ सामान निकालते रहे।
सुरेश सिंगला ने बताया कि शनिवार शाम को रात को दुकान सही प्रकार से बंद करके घर गए थे। दुकान के सामने ही उनका घर है। रात को करीब 12 बजे पुलिस ने सूचना दी कि दुकान से धुआं उठ रहा है। जब वो आए तो दुकान में आग लगने से धुआं उठ रहा था। दुकान में आग बिजली के शार्ट सर्किट से लगी है। धुआं दुकान के अंदर इतना था कि दुकान के अंदर जाना मुश्किल था। सामान को बचाने की कोशिश की गई लेकिन कोई भी कोशिश कामयाब नहीं हुई।
आग लगने की जानकारी मिलने पर दो फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची। काफी देर के बाद आग पर काबू तो पा लिया गया लेकिन सारा सामान जो परचून का था वो जलकर राख हो चुका था। 25 लाख रुपए के करीब का सामान आग लगने से जलकर राख हो गया। पार्षद भारतभूषण मखंड, ओपी गुप्ता, सुरेंद्र ने कहा कि आग लगने से हुए लाखों रुपए के नुकसान का मुआजवा प्रशासन दे ताकि कुछ हद तक जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो सकें। 25 लाख रुपये से अधिक का नुकसान आग लगने से हो गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विजेंद्र/संजीव