जींद : शार्ट सर्किट से मकान में लगी आग

 


जींद, 20 अक्टूबर (हि.स.)। उचाना कलां गांव में शनिवार देर रात एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मकान मालिक का कहना है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण कमरे में रखा सामान जैसे बैड, गद्दे, अलमारी, एलईडी सहित अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गया।

मकान मालिक मनदीप ने बताया कि दीवारों पर जो पेंट किया गया था वह भी प्लास्टिक पेंट था। जिसको भी आग बढऩे का कारण मान सकते हैं। छत और कमरे का दरवाजा लकड़ी के होने के कारण भी आग काफी तेज फैल गई।

शनिवार देर रात को आग लगी। आग लगने के बाद चिल्लाने की आवाज सुन कर पास पड़ोस के लोग वहां पर पहुंचे और आग बुझाने में मदद की। पास के ही घर में एक ट्रैक्टर खड़ा था। जिसके पीछे स्प्रे करने की टंकी पानी की भरी हुई थी। जिस आग बुझाने में मदद हो सकी। वहीं फोन करते ही फायर ब्रिगेड और डायल 112 भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। अचानक लगी आग के कारण करीब दो से ढाई लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा