सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता पहलवान का स्वागत
Apr 1, 2024, 17:54 IST
सोनीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। नोएडा में हुई अंडर 15 कुश्ती प्रतियोगिता में अश्वनी अखाड़े के पहलवान अनुज ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद खरखौदा के उसके पैतृक गांव रामपुर कुंडल के पहलवान अनुज के ग्रामीणों ने सोमवार को शानदार स्वागत किया।
विजेता पहलवान को उसके अखाड़े में भी अलग से स्वागत किया। साथी पहलवानों लाड़ले पहलवान का उत्साह वर्धन किया। उसे जीवने में आगे बढने के लिए टिप्स भी बताए। गुलाबे, ब्रह्म, नरेश, सतीश, नाहना, अनिल, कृष्ण, अशोक, मांगे, जय, सोनू, प्रमोद, रमेश ने विजेता को आशीर्वाद दिया। खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ी का नोट माला, घी से स्वागत किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/नरेंद्र/संजीव