सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता पहलवान तरुण का स्वागत

 


सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। उड़ीसा के पुरी में आयोजित कॉम्बैट खेल प्रतियोगिता में खरखौदा के गांव कव्वाली के तरुण पहलवान ने 74 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है। बुधवार को को गांव में पहुंचने पर खेल प्रेमियों ने उसका शानदार स्वागत किया।

गांव में पहुंचने पर खेल प्रेमी ग्रामीणों ने धर्मवीर पहलवान, भोजराज पहलवान एवं गुरु कृष्ण पहलवान का भी नोटों की माला पहना कर शानदार स्वागत किया। इस अवसर पर पहलवान तरुण ने बताया कि उसने अपने दादा पंडित जयकिशन शर्मा की इच्छा को पूरा किया है। इस पदक को वह अपने दादा को समर्पित करता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव