सोनीपत: स्वर्ण पदक विजेता अंकित गहलावत का सम्मान

 


सोनीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। उड़ीसा में हुई कॉम्बैट रेसलिंग नेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक विजेता पहलवान अंकित का उसके गांव रिढाउ पहुंचने पर बुधवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

खेल प्रेमियों ने पहलवान को फूल माला पहनाई उसके बाद ट्रैक्टरों का लंबा काफिला चला जगह-जगह पुष्प वर्षा की गई। अंकित के कोच सुनील दहिया का स्वागत करने के बाद ग्रामीण उनको दादा हरिदास मंदिर लेकर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना करके गांव की चौपाल में उनका सम्मान समारोह किया गया। वहां मौजूद सभी ग्रामवासियों ने फूल और नोटों की माला किसी ने देशी घी दिया पहलवान का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर समाजसेवी मोहन सिंह गहलावत, सुभाष पहलवान, सेठी पहलवान, सुधीर ठेकेदार, कर्मबीर, अमरदीप, रूपेश, मंजीत आढ़ती विनीत, विजय, वतन आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव