सोनीपत: गुरु मां का आध्यात्मिक ज्ञान दिया जाना प्रशंसनीय: मोहन भागवत

 


-ऋषि चैतन्य आश्रम पहुंचे आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत

-गुरुमां आनंदमूर्ति ने किया स्वागत

-22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का न्यौता दिया

सोनीपत, 15 जनवरी (हि.स.)। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सोमवार को जीटी रोड गन्नौर स्थित ऋषि चैतन्य आश्रम में पहुंचे। आश्रम पहुंचने पर गुरु मां आनंद मूर्ति ने मोहन भागवत का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मोहन भागवत ने ऋषि चैतन्य आश्रम के 25 वर्ष पूरे हाेने पर गुरू मां आनंद मूर्ति को बधाई दी। साथ ही उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचने का न्यौता भी दिया।

आनंद मूर्ति ने कहा कि मोहन भागवत भारतीय संस्कृति और सामाजिक समानता के आदर्शो को सुदृढ करने के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्हाेंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में लगा दिया। इस दौरान मोहन भागवत ने गुरु मां आनंद मूर्ति द्वारा लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान दिये जाने पर उनकी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गुरु मां ने इन 25 वर्षो में देश और लोगो का जीवन सुधारने के लिए काम किया है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के दौरे को लेकर सोनीपत पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से करीब 150 पुलिस कर्मी तैनात किए। सिंघू बार्डर से लेकर गुरु मां आश्रम तक कई जगह नाके लगाए गए और वाहनों की चेकिंग की गई। साथ ही बार्डर से भागवत की सुरक्षा के लिए पुलिस पीसीआर भी तैनात रही। आश्रम में जैमर लगाए गए, ताकि किसी तरह की कोई गतिविधि न हो।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /संजीव