सोनीपत: हमारी संस्कृति में नारी शक्ति का प्रतीक है कन्या पूजन: कविता जैन

 






-सोनीपत में सुनारों वाली गली में बने पौराणिक माता चिटाने वाली की छठ पुजा कर 30 सवामणी लगी

-कन्या पूजन किया, भजन कीर्तन हुआ आरती की गई

सोनीपत, 14 अप्रैल (हि.स.)। पूर्व मंत्री कविता जैन कहा कि कन्या पूजन हमारी संस्कृति में नारी शक्ति का प्रतीक है। शहर सोनीपत में सुनारों वाली गली में बने पौराणिक विशाल माता चिटाने वाली के मंदिर में छठ पूजा के अवसर पर बोल रही थी। उन्होंने कन्या पूजन किया, माता की पूजा-अर्चना के साथ आरती कर आशीर्वाद लिया।

कविता जैन ने कहा कि माता की कृपा से भक्तों का उत्थान हो रहा है। सच्चे हृदय से की गई प्रार्थना को माता रानी अवश्य स्वीकारती हैं। मंदिर समिति के प्रधान महेश गोयल ने कहा कि माता की आरती और छठ की कढाई रविवार को की गई कन्या पूजन किया और प्रसाद का वितरण हुआ। सोमवार की सुबह माता रानी प्रात:काल 4 बजे कामी रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के लिए प्रस्थान करेंगी। यहां प्रात: 5 बजे माता की आरती के साथ मेले का शुभारंभ होगा। मंगलवार को माता रानी रामलीला ग्राउंड से रथ पर सवार होकर अपने मंदिर के लिए प्रस्थान करेंंगी और पुन: मंदिर में अपना स्थान ग्रहण करेंगी।

माता के दरबार में चेन्नई से कुच्छल परिवार, बहादुरगढ से शेखर गुप्ता, दिल्ली से सचिन आदि से भक्त पहुँचे पंडित अमित शौनक, पंडित राजेश शौनक, कैलाश कुच्छल, अजय कुच्छल, अशोक कुमार, दीपक गोयल, अनिल कुच्छल, मनीष कुच्छल, नरेश गोयल, देवेंद्र कुच्छल, अमित शर्मा, शुभम गोयल, आदि भारी संख्या में हजारों माता के भक्त शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/संजीव