बठिंडा में पेपर देने गई युवती लापता, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 


कैथल, 22 नवंबर (हि.स.)। गुलाब क्षेत्र के गांव उरलाना की एक युवती बठिंडा में पेपर देने के लिए गई थी लेकिन अचानक लापता हो गई। पेपर देने के बाद युवती वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। गुहला थाना में दी गई शिकायत में गांव के चैना राम ने बताया कि वह मजदूरी करता है। उसके चार बच्चे हैं। इसमें तीन बेटियां व एक बेटा है।

उसकी एक 26 वर्षीय बेटी सीमा 12वीं पास है। वह घर पर रहती थी। उसने दिल्ली पुलिस का फॉर्म भरा था। 17 नवंबर को सीमा दिल्ली पुलिस का पेपर देने के लिए पंजाब के बठिंडा गई थी, लेकिन वह घर पर वापस नहीं आई। उसके मोबाईल पर संपर्क किया, लेकिन वह बंद आ रहा है। अब तक अपने तौर पर आसपास व रिश्तेदारी में तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली। गुहला थाना के जांच अधिकारी मुकेश ने बुधवार को बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर उसकी बेटी की गुमशुदगी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश