हिसार: एचएयू को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में पूर्व विद्यार्थियों व शोधार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान
पूर्व विद्यार्थियों के अनुभव से छात्राओं को मिलती उद्यमिता की प्रेरणा
सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में 1984 बैच की पूर्व छात्राओं के लिए समारोह का आयोजन
हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के इंदिरा चक्रवर्ती सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय से 1984 में पासआउट बैच की छात्राओं के लिए पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज मुख्य अतिथि उपस्थित रहे।
प्रो. बीआर कम्बोज ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वविद्यालय को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने में पूर्व विद्यार्थियों व शोधार्थियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। पूर्व विद्यार्थी किसी भी संस्थान की ब्रांड वैल्यू होते हैं। उनके अनुभव से उद्यमिता की भी प्रेरणा मिलती है। पूर्व छात्राओं के पास प्रतिभा, अनुभव व कौशल होता है जिसकी मदद से वर्तमान समय में अध्ययनरत विद्यार्थी अपनी प्रतिभा में और अधिक निखार ला सकते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को उचित समय पर सही मार्गदर्शक मिल जाए तो निश्चित तौर पर वे अपने जीवन में निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते हैं।
महाविद्यालय की अनेक छात्राएं देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों की प्रतिष्ठित कंपनियों एवं संस्थानों में बेहतर कार्य करके अपने परिवार एवं हकृवि का नाम रोशन कर रही हैं। छात्राओं की प्रतिभा, अनुभव, अनुशासन एवं आत्मविश्वास जैसे गुणों की बदौलत विश्वविद्यालय राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। उपरोक्त महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. बीना यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि इस मिलन समारोह में विभिन्न स्थानों से आई पूर्व छात्राओं ने अपने विचार रखकर अनुभव भी साझा किए। कार्यक्रम में 1984 बैच की अनेक छात्राओं ने भाग लिया व छात्राओं को अपने अनुभव से प्रेरित करते हुए उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सुझाव भी दिए। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के यादगार पलों को भी ताजा किया।
मिलन समारोह में हाथ से निर्मित विभिन्न उत्पादों जैसे वस्त्रों व खाने पीने की प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि एवं पूर्व छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई। समारोह में सेल्फी पॉइंट भी आर्कषण का केन्द्र रहा। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का भी आयोजन किया गया। मंच का संचालन छात्रा साक्षी मलिक ने किया। पूर्व छात्रा व उद्यमी अनीता फोगाट ने अपने अनुभवों को कविता के रूप में सुनाया। पूर्व छात्रा सिमी मलिक ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव