पलवल: युवती को बहला-फुसलाकर होटल में ले गया युवक, वहां किया रेप

 


पलवल, 5 नवंबर (हि.स.)। पलवल में नाबालिग को बहला-फुसलाकर फरीदाबाद से पलवल ओयो होटल में ले जाकर रेप करने का मामला सामने आया है। जब नाबालिग ने विरोध किया तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी। नाबालिग पीड़िता की शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी अनुसार एक नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि पलवल निवासी सुमित नाम का एक युवक उसे फरीदाबाद से बहला-फुसलाकर अपने साथ पलवल ले आया। जिसके बाद आरोपी युवक उसे ओमेक्स सिटी के निकट स्थित एक ओयो होटल में ले गया। पीड़िता का आरोप है कि ओयो होटल में ले जाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो उसने विरोध किया। लेकिन आरोपी युवक ने उसे जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ रेप किया। आरोपी ने कहा कि इस बारे में अपने परिजनों व पुलिस को बताया तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।

पीड़िता ने हिम्मत से काम लेते हुए आरोपी सुमित की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी।पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उक्त ओयो होटल व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मद्द से आरोपी की पहचान शुरू कर दी है। क्योंकि पीड़िता नाबालिग ने केवल उसकी पहचान नाम सुमित व निवासी पलवल बताया है। महिला थाना प्रभारी सुशीला देवी के अनुसार आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने के लिए उनकी टीम जुटी हुई है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव