व्हाट्सअप कॉल कर युवती को लिया झांसे में, पत्नी की चचेरी बहन बन लगाया चूना

 


जींद , 12 जुलाई (हि.स.)। गांव लिजवाना कलां निवासी एक युवक को व्हाट्सएप काल के जरिये एक युवती ने झांसे में लिया और पत्नी की चचेरी बहन बनकर तीन लाख रुपये खाते में डलवा लिए। आरोपित द्वारा और भी रुपयों की डिमांड की गई तो पीडि़त को ठगी का अहसास हुआ। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

शुक्रवार को लिजवाना कलां निवासी संजय ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 मई को उसके फोन पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई। काल करने वाली एक युवती थी और उसने बताया कि वह अमेरिका में रहती है। बातचीत करते युवती ने उसकी पत्नी को चचेरी बहन बना लिया। कुछ दिन पहले उसने इमरजेंसी बता कर उसकी पत्नी से रुपये मांगे। संजय ने बताया कि उसकी पत्नी की बातों में आकर उसने तीन लाख रुपये उस युवती के बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिये डलवा दिए। तीन घंटे बाद उस युवती ने फिर से तीन लाख रुपये की और मांग की। इस पर दोनों को शक हो गया और उन्हें अहसास हुआ कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद उन्होंने जुलाना थाना पुलिस को शिकायत दी। वहां से साइबर थाना में उनकी शिकायत पंजीकृत हुई है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा / सुमन भारद्वाज / संजीव शर्मा