हिसार : उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने किया रेवाड़ी-बठिंडा रेल मार्ग का दौरा

 




हिसार, 20 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बुधवार बीकानेर मंडल के रेवाड़ी-भटिंडा रेल मार्ग का दौरा किया। उन्होंने रेलवे स्टेशनों, रेल मार्गों एवं अन्य रेल स्थापनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रमुख रूप से कोसली, चरखी दादरी, भिवानी, हिसार और सिरसा स्टेशनों पर संरक्षा संबंधी तथा यात्री सुविधाओं से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का भी महाप्रबंधक ने निरीक्षण कर अधिकारियों की बैठक ली तथा उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। स्टेशनों पर जनप्रतिनिधियों ने महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार का स्वागत किया तथा सुविधाएं बढ़ाने का अनुरोध करते हुए ज्ञापन दिया। महाप्रबंधक ने भी यात्री सुविधाओं की निकट भविष्य में बढ़ाए जाने वाली योजनाओं की जानकारी देते हुए यात्री संघों की सभी मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया।

महाप्रबंधक के साथ प्रमुख मुख्य इंजीनियर पीके जैन, प्रमुख मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर समीर दीक्षित, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी रामस्वरूप रनोते, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विजय कुमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेदप्रकाश, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नरसिंह, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधन प्रणय प्रभाकर उप महाप्रबंधक (सामान्य) शशांक, मंडल रेल प्रबंधक डॉ. आशीष कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद जेवलिया के अलावा मंडल के अधिकारी एवं कर्मचारी साथ रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव