सोनीपत: कोहरे के प्रभाव में गीता जयंती एक्सप्रेस 18 घंटे लेट

 


सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। कोहरे का प्रभाव शुक्रवार को भी दिखाई दिया। रेल यातायात तथा सड़कों पर चलते वाहनों की गति धीमी रही। लंबी दूरी की रेल गाड़ियों में गीता जयंती एक्सप्रेस निर्धारित समय से 18 घंटे देरी से चली।

शुक्रवार को घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनें कई घंटे देरी से चली। गीता जयंती एक्सप्रेस 18 घंटे, अमृतसर एक्सप्रेस, हिमाचल एक्सप्रेस व मालवा एक्सप्रेस 2.30 घंटे, शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस 4 घंटे, जम्मू मेल एक्सप्रेस 3 घंटे, झेलम एक्सप्रेस 6 घंटे, बठिंडा एक्सप्रेस 2.30 घंटे, आम्रपाली 2.39 मिनट देरी से चलीं। पश्चिम एक्सप्रेस तीन घंटे तक देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को परेशानी रही।

स्टेशन पर पहुंचे यात्री कोहरे के कांपते हुए ट्रेनों का इंतजार करते रहे। दैनिक रेल यात्रियों की सुबह के समय स्टेशन पर भीड़ लगी रही। लंबी दूरी की ट्रेनों के देरी से चलने के कारण सवारी गाड़ियां भी एक से डेढ़ घंटे तक की देरी से चली। सुबह के समय जो भी ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी में यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र /सुमन