हिसार : भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी ने पटवारियों को दिया समर्थन
हिसार, 19 जनवरी (हि.स.)। भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लघु सचिवालय गेट पर धरनारत पटवारियों की मांगों का समर्थन करते हुए उन्हें अपना समर्थन पत्र सौंपा। शुक्रवार को एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के नेता बजरंग इंदल, अमित जाटव, प्रदीप यादव, जयवीर गोदारा, अनिल भोरिया और मोनू ने धरनारत पटवार और कानूनगो एसोसिएशन को समर्थन देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार को इनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा करना चाहिए।
पटवारियों की हरियाणा में जितनी जरूरत है उतनी संख्या में नियमित भर्ती वर्षों से नहीं हुई है। इतना ही नहीं अन्य कर्मचारियों की तरह पटवारियों को भी ट्रेनिग समय में तनख्वाह भी मिलनी चाहिए। इंदल ने कहा कि पटवारी गांव और सरकार के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी होते है। इनकी सभी मांगे जायज है जो तत्काल पूरी होनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर