झज्जर में किसानाें काे फूलों की उन्नत खेती का दिया व्यवहारिक प्रशिक्षण
झज्जर, 02 जनवरी (हि.स.)। जिले के गांव मुनीमपुर स्थित पुष्प एवं बीज उत्पादन तकनीकी उत्कृष्टता केंद्र में किसानों के लिए बागवानी योजनाओं व उन्नत तकनीकों के माध्यम से फूलों की खेती विषय पर एक साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को फूलों की आधुनिक एवं लाभकारी खेती के लिए नवीनतम तकनीकी ज्ञान से सशक्त बनाना है।
इस दौरान महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय, करनाल के विशेषज्ञों ने फूलों की फसलों में पोषक तत्व प्रबंधन, कीट प्रबंधन और विपणन (मार्केटिंग) से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। वहीं भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई), पूसा, नई दिल्ली से आए वरिष्ठ वैज्ञानिकों ने किसानों को गेंदे के फूल उत्पादन, फूलों की संरक्षित खेती (पॉली हाउस/ग्रीनहाउस) और फूलों से बिकी व अन्य उत्पाद तैयार करने के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्र के संचालक व परियोजना अधिकारी डॉ. सुरेश चंद ने किसानों को खुले क्षेत्र व संरक्षित संरचनाओं में फूलों की उन्नत खेती के साथ-साथ सरकार की विभिन्न बागवानी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त डॉ. हेमन्त कुमार, विषय वस्तु विशेषज्ञ ने प्रशिक्षणार्थियों को केंद्र पर नर्सरी में तैयार की जाने वाली सब्जी व फूलों की पौध व नर्सरी में पौध तैयार करने पर सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान आधारित आर्थिक सहायता के बारे में विस्तार से बताया। किसानों ने केंद्र में संचालित सभी कार्यक्रमों का अवलोकन किया और व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज