भाजपा ने नौ साल में जनता को झूठ, भ्रष्टाचार व बेरोजगारी की सौगात दी:सैलजा
सैलजा ने अपने पिता चौ. दलबीर सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर हवन में हिस्सा लेकर श्रद्धांजलि अर्पित की
हिसार, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने सोमवार को स्वर्गीय चौ. दलबीर सिंह की 36वीं पुण्यतिथि पर आयोजित हवन-यज्ञ में हिस्सा लेकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
डाबड़ा चौक स्थित कुमारी सैलजा के आवास पर आयोजित हवन-यज्ञ में पार्टी के अनेक नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शामिल होकर स्व. दलबीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। हवन-यज्ञ के उपरांत पत्रकारों से बातचीत में कुमारी सैलजा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा में नौ वर्ष पूरे होने पर जश्न मना रही है जबकि वास्तविकता तो यह है कि भाजपा ने प्रदेश में झूठ, छल, प्रपंच, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व महंगाई के नौ साल पूरे किए हैं।
स्कूल बंद किए जा रहे हैं और किसी न किसी बहाने से बुजुर्गों व महिलाओं की पेंशन काटी जा रही है।रोजगार के नाम पर युवाओं को बरगलाया जा रहा है और नौकरियों के नाम पर भ्रष्टाचार व्याप्त है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खराब कानून व्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। कहीं हत्याएं हो रही हैं तो कहीं लूटपाट हो रही है। रंगदारी और फिरौती की घटनाएं भी लगातार बढ़ रही हैं। हर व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा जिसे सुशासन कहती है उसमें गरीबों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जनहित के कार्य करने की अपेक्षा भाजपा केवल घोषणाओं से लीपापोती कर रही है।
भाजपा-जजपा गठबंधन पर सवाल उठाते हुए कुमारी सैलजा ने कहा कि यह गठबंधन जनता के विकास के लिए नहीं हुआ बल्कि लोगों को ठगने व भ्रष्टाचार के लिए हुआ है। कर्मचारी, किसान, शिक्षक व बुजुर्गों सहित ऐसा कोई वर्ग नहीं होगा जो भाजपा-जजपा गठबंधन की नीतियों से परेशान न हो।
इस अवसर पर सढौरा की विधायक रेनू बाला, पूर्व विधायक चरण सिंह, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, जगन्नाथ, डॉ. अजय चौधरी, आरके रंगा, हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के अध्यक्ष लाल बहादुर खोवाल, मास्टर हरि सिंह, हरपाल सिंह, अरविंद शर्मा, रामनिवास राड़ा, भूपेंद्र सिंह गंगवा, बाला देवी खेदड़, एसके वर्मा, प्रताप सिंह पातड़, श्याम सुंदर बतरा, सुरेंद्र सैनी, शैलेश वर्मा, कुलबीर सोहेल व कुलबीर बामल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन