हिसार: सरकार ने अपने वादे अनुसार बिना पर्ची-खर्ची दी हजारों युवाओं को नौकरियां: गायत्री देवी
हिसार, 8 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री गायत्री देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व प्रदेश भाजपा सरकार ने हजारों युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरियां देकर यह सिद्ध कर दिया है कि यह केवल वायदा ही नहीं करती, बल्कि उसे हकीकत में भी बदलती है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हजारों युवाओं व युवतियों को योग्यता के आधार पर नौकरियां प्रदान कर भर्ती रोको गैंग को भी करारा जवाब दिया है। वे गुरुवार को हांसी हलके के गांव ढाणा कलां और ढाणा खुर्द सहित कई गांव में विभिन्न विभागों में चयनित युवाओं से मुलाकात कर रही थी।
गायत्री देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकारी नौकरियों में लूट को बंद करके बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को रोजगार दिया है। हाल ही में हजारों युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियों का परिणाम निकाल कर उनके चेहरों पर खुशी लाने का काम किया है। गायत्री देवी ने कहा कि भाजपा सरकार में ही यह संभव हो पाया है, इससे पहले की सरकारों में नौकरियों की बोलियां लगती थीं और गरीब परिवारों के योग्यता रखने वाले बच्चे पर्ची व खर्ची की वजह से पीछे रह जाते थे व खर्ची-पर्ची वाले लोग नौकरियों हथिया लेते थे।
इस अवसर पर गायत्री देवी ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले युवाओं से ईमानदारी व निष्पक्ष रह कर नौकरी करने का आग्रह किया और कहा कि जिस प्रकार से सरकार ने ईमानदारी से योग्यता के आधार पर आपको रोजगार दिया है, उसी प्रकार से आप ईमानदारी से अपने-अपने कार्य क्षेत्र में कार्य करें। इस अवसर पर गायत्री देवी ने गांवों के चयनित उम्मीदवार नरेश कुमार, अनिल, दीपक, सुमित, पारस, अरविंद, जतिन, अमन, सलीम, स्वर्ण, प्रीतम और उनके परिवारजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/सुमन/संजीव