हिसार : शहीद नायक ताराचंद स्कूल के विद्यार्थियों ने किया जनसंचार विभाग का दौरा
हिसार, 10 फरवरी (हि.स.)। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में शहीद नायक ताराचंद राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डोभी के विद्यार्थियों ने शनिवार को विभाग के स्टूडियो का भ्रमण किया।
विद्यालय के शिक्षक व जनसंचार विभाग के पूर्व छात्र कमलजीत सहित 35 छात्रों को स्टूडियो में ऑडियो वीडियो कार्यक्रम के निर्माण की जानकारी दी गई। स्कूल प्राचार्य रेखा मलिक की अध्यक्षता में यह भ्रमण किया गया। विभागाध्यक्ष प्रो. मिहिर रंजन पात्रा ने विद्यार्थियों को 10 2 के आधार पर बीए मास कम्युनिकेशन में प्रवेश पाने के लिए जानकारी दी। विभाग की तकनीकी अधिकारी डॉ. प्रेम मोंगा ने विद्यार्थियों को स्टूडियो में संचालित कैमरा, स्टूडियो लाइट्स, एडिटिंग व टेलीप्रोम्प्टर की तकनीकियों के बारे में बताया। छात्रों ने टेलीप्रोम्प्टर से समाचार पठन का अभ्यास भी किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ शिक्षकगण प्रो. मनोज दयाल, प्रो. विक्रम कौशिक, प्रो. उमेश आर्य, डॉ कुसुमलता, डॉ. भूपिन्द्र सिंह व तकनीकी कर्मचारी राजेश कुमार उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव