यमुनानगर: गैस पाइपलाइन ठेकेदार अपहरण मामले में तीन गिरफ्तार

 




-- रुपये न देने की एवज में किया था ठेकेदार का अपहरण

यमुनानगर, 1 मई (हि.स.)। गैस पाइपलाइन ठेकेदार कुलदीप राणा का अपहरण करने के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने अपहरण के दौरान इस्तेमाल की गई कार को भी अपने कब्जे में ले लिया।

शहर थाना पुलिस यमुनानगर को दी शिकायत में करनाल के गांव गोंदर निवासी कुलदीप राणा ने बताया कि उसकी बी.एम. एंटरप्राइजेज के नाम से फर्म है। जिसके माध्यम से उसने भारत पैट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में गैस पाइपलाइन का सब वेंडर के तौर पर फिटिंग का ठेका लिया हुआ है। यह ठेका उसने उत्तर प्रदेश के शामली जिले के गांव यूसुफपुर चौतरा निवासी अंबार के साथ मिलकर लिया हुआ था। इसमें दोनों ने 17 लाख रुपये खर्च किए हुए थे। जिसमें से कंपनी ने लगभग 15 लाख रुपये उन्हें दिए थे। जिसमें अंबार के खाते में छह लाख व सवा लाख रुपये उसके खाते में आए। इस दौरान अंबार ने काम छोड़ दिया था।

चार लाख रुपये का लेन देन

कुलदीप ने अंबर के काम छोड़ने पर अपनी अलग से युनाइटेड कंस्ट्रक्शन के नाम से अपनी नई फर्म बनाई। इस फर्म के खाते में कंपनी की ओर से पांच लाख 75 हजार रुपये आए। जबकि चार लाख रुपये अभी बकाया आने हैं। उसमें से अंबार के चार लाख रुपये देने थे।

कुलदीप ने कहा कि जैसे ही कंपनी से रुपये आएंगे तो दे देगा। इन रुपयों को लेकर आरोपित उसे बार-बार धमकी दे रहा था। जिसके चलते मंगलवार की दोपहर को उसका शहीद भगत सिंह पार्क के पास से अपहरण किया गया। उसे शाम तक कार में घुमाते रहे। जब उसे अपहरण कर किराये की कार में उत्तर प्रदेश ले जा रहे थे तो पुलिस ने बरामद कराया।

हिन्दुस्थान समाचार/अवतार/संजीव