सोनीपत: गैस सिलेंडर की हर घर में रसोई की जरूरत: कादियान

 


सोनीपत, 27 सितंबर (हि.स.)।

गन्नौर से उम्मीदवार प्रत्याशी देवेंद्र कादियान ने अपना चुनाव

प्रचार और तेज कर दिया है। उन्होंने शुक्रवार को खदरे के रसूलपुर, ग्यासपुर, उमेदगढ़,

रामनगर गांव स शहर के सिटीजन पार्क में जनसभा की।

देवेंद्र कादियान ने कहा कि आमजन

का कांग्रेस व बीजेपी से मोहभंग हो गया है। दोनों पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपनी

पार्टी के साथ धोखेबाजी की है। लोग इन्हें पूरी तरह से नकार चुके है। आशंका है कि विरोधी

चुनावी माहौल बिगाड़ने के लिए षड्यंत्र रच सकते है। ये वोट 36 बिरादरी के लोगों से मांगते

है, फायदा चुनिंदा परिवारों को पहुंचाते है।

चुनाव में जमानत जब्त होने के डर से ये

दोनों एक-दूसरे का समर्थन कर लेंगे। कादियान ने अपनी जनसभाओं में गैस सिलेंडर दिखाया

और कहा कि ये हर घर में रसोई की जरूरत है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना