सोनीपत: लड़कों की श्रेणी में गन्नौर स्टेडियम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
-खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने का सरल तरीकाः देवेंद्र कादियान
-जिला स्तरीय जूनियर कबड्डी स्पर्धा में लड़कियों में घड़वाल की टीम बनी विजेता
सोनीपत, 22 अप्रैल (हि.स.)। गन्नौर शहर के खेल स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय जूनियर लड़के व लड़कियों कबड्डी टूर्नामेंट साेमवार को संपन्न हुई। लड़के वर्ग में गन्नौर स्टेडियम जबकि लड़कियों में घड़वाल की टीम विजेता रही। कबड्डी प्रतियोगिता में जिले भर से लड़कों की 12 व लड़कियों की 6 टीम प्रतिभागी रही। टूर्नामेंट के विजेताओं को देवा सोशल वेलफेयर सोसायटी संस्थापक एवं समाजसेवी मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने सम्मानित किया। इससे पहले कादियान का आयोजकों ने फूलमाला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।
टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले लड़के वर्ग में गन्नौर स्टेडियम ने खोखर अकेडमी सोनीपत को 25-22 अंक और लड़की वर्ग में घड़वाल ने खानपुर की टीम को 18-15 अंकों से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान ने विजेता टीम व खिलाड़ियों को सम्मानित किया और कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक तंदुरुस्ती को सुधारने के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और सरल तरीका है। एम्योचर कबड्डी एसोसिएशन सोनीपत के चेयरमैन बलबीर सिंह पहल व महासचिव कुलदीप सिंह ने मुख्यातिथि देवेंद्र कादियान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। कबड्डी टूर्नामेंट में विजेता टीमों से बेहतर खिलाड़ियों का सलेक्शन किया जाएगा, जो 4 व 5 मई को कैथल में होने वाली राज्यस्तरीय स्पर्धा में खेलेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेंद्र/सुमन/संजीव