रोहतक: तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने के गिरोह का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

 


रोहतक, 7 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने भैसरु कला के पास तेल पाइपलाइन से तेल चोरी करने वाले गिरोह का खुलास करते हुए गिरोह मे शामिल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियो पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को रिमांड पर भेज दिया।

अपराध जांच शाखा दो प्रभारी आजाद सिंह नैन ने बताया कि आर.बी.पी.एल पाइपलाइन सिक्योरिटी इंचार्ज शलेन्द्र ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि हाइवे खरखौदा झज्जर रोड भैसरु खुर्द के पास पाइपलाइन चौक कर रहे थे। चौक करते समय एचपीसीएल पाइप लाइन से तेल की दुर्गंध आई। जगह की खुदाई कर देखा तो वाल्व सेट किये हुये मिले जंहा से तेल निकलता हुआ मिला। पाइपलाइन मे छेद कर करीब 1200 लीटर तेल चोरी हुआ मिला। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने मामले में कारवाई करते हुए आरोपी सुमित निवासी मंडोरी सोनीपत, फुल कुमार निवासी नरेला दिल्ला व पवन निवासी भैसरु खुर्द को गिरफ्तार किया। आरोपी सुमित व फुल को अदालत के आदेश पर चार दिन व पवन को दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि गिरोह मे शामिल रहे अन्य आरोपियो को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/संजीव