विदेशी महिला से दोस्ती पड़ी महंगी, टोहाना के युवक को 20 हजार की लगी चपत
फतेहाबाद, 3 मई (हि.स.)। विदेशी महिला से दोस्ती टोहाना के एक युवक को काफी महंगी पड़ गई और उसे 20 हजार रुपये की चपत लग गई। इस बारे अब पीडि़त ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में प्रीत विहार कालोनी टोहाना निवासी बलराज सिंह ने कहा है कि उसके साथ 20 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई है। बलराज ने कहा कि एक युवती ने व्हाटसअप पर उससे दोस्ती कर ली फिर उसे धोखेबाजी का जाल बिछाया।
युवती ने कहा कि वह लीवरपुल, अमेरिका की रहने वाली है और भारत में घूमना चाहती है। उसने अमेरिका से मुम्बई की फर्जी हवाई टिकट बनाई और उससे कहा कि वह मुम्बई एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। उसके पास बहुत सारा कैश है जोकि लगभग 64 लाख रुपये है। उसे कस्टम वालों ने ज्यादा कैश होने के कारण उसे पकड़ लिया है। यदि उसने कस्टम टैक्स के रुपये जमा नहीं करवाए तो उसे जेल हो जाएगी। अगर कोई भारतीय उसे 38900 रुपये दे तो वह छूट सकती है। उसने एक फर्जी कस्टम अधिकारी से भी उसकी बात करवाई। उक्त फर्जी अधिकारी ने उसे गुगल पे नंबर दिया और रुपये जमा करवाने को कहा। इस पर उसने कहा कि वह केवल 20 हजार रुपये दे सकता है। इस पर उसने उसे यह रुपये भेजने को कहा। उसने युवती पर विश्वास करते हुए 20 हजार रुपये बताए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। पैसे ट्रांसफर होते ही युवती के व्यवहार में अंतर आ गया। इस पर उसे अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ और उसने इस बारे पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन