हिसार : बुर्जुगों की आंखों की फ्री जांच निस्वार्थ सेवा एक वरदान : राजेंद्र अग्रवाल
अणुव्रत समिति ने सरसाना में लगाया आंखों का तीसरा विशाल निशुल्क जांच शिविर
128 लोगों के आंखों की जांच की, 30 रोगियों का ऑप्रेशन के लिए चयन
हिसार, 26 नवंबर (हि.स.)। अणुव्रत समिति की ओर से अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्य तपोमूर्ति मुनि श्री पृथ्वीराज के पावन आशीर्वाद से सरसाना गांव में आंखों का तीसरा विशाल निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में लगाए गए शिविर का शुभारंभ सरसाना की पूर्व सरपंच सुषमा देवी और पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहतास कासवां ने किया।
शिविर में गीतांजलि हस्पताल की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजुला और वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक गुप्ता के मार्गदर्शन में विशाल आंखों का निशुल्क चैकअप शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आंखों के 128 से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की गई और 30 लोगों को आप्रेशन के लिए चुना गया। 32 मरीजों को चश्मे के नंबर दिए गए। शिविर में आंखों की दवा नि:शुल्क दी गई। अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने शिविर में आए चिकित्सकों व गांव के गणमान्य व्यक्तियों का आभार जताया। शिविर के आयोजन में समाजसेवी मेवा सिंह गढ़वाल का विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि समिति द्वारा पूरे देश में अणुव्रत वाहनी द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत इस शिविर का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व भी समिति द्वारा अनेक सामाजिक गतिविधियां आयोजित करवाई जा चुकी हैं। मंच संचालन मंत्री दर्शनलाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, दर्शन लाल शर्मा मंत्री, गांव सरसाना के पूर्व सरपंच प्रतिनिधि रोहताश कासवां, मेवा सिंह गढ़वाल, नेक मोहम्मद, शिवम, मनोज कुमार, प्रीति, सुनीता व गांव के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर