कैथल: ओबीसी बैंक का इंश्योरेंस अधिकारी बन ठग लिए 22 लाख रुपये

 




तीनों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कैथल, 13 मार्च (हि.स.)। तीन लोगों ने खुद को बैंक का इंश्योरेंस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से 2 करोड़ की इंश्योरेंस पॉलिसी करने के नाम पर 22 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने बुधवार को तीनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

गांव शेरगढ़ निवासी बसी राम पुत्र ईन्दर ने अपराध शाखा में शिकायत की है कि दिनेश कुमार, मधुसूदन व ऋषि शर्मा ने खुद को ओबीसी बैंक का इंश्योरेंस अधिकारी बताकर उससे मोबाइल पर बात की। उन्होंने 2 करोड़ की पॉलिसी के लिए 22 लाख रुपए 30 हजार रुपए किस्तों में जमा करवाने के लिए कहा। जो उसने 18 जुलाई 2023 से लेकर 1 सितंबर 2023 तक उनके बताए ओबीसी यूनिट के अकाउंट नंबर इक्विटी स्मॉल फाइनेंस बैंक करोल बाग दिल्ली के खाते में जमा कर दिए।

जब उसने उनसे इंश्योरेंस पॉलिसी की कॉपी मांगी तो वह उसे जीएसटी के नाम पर 3 लाख 10 हजार रुपए की मांग करने लगे। जब उसने मना किया तो वह बोले कि यह रुपए तो भरने पड़ेंगे। जब उसने खाते में जमा करवाई गई पेमेंट वापस मांगी तो वह बोले की ना तो वह खाता नंबर देंगे और ना ही उसकी पेमेंट वापस करेंगे। अगर उनके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई की तो वह उसे जान से मार देंगे। जांच अधिकारी एएसआई रोहतास ने बताया कि पुलिस ने बसी राम की शिकायत पर दिनेश कुमार, मधुसूदन व ऋषि शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव