कैथल: सफाई कर्मचारी को लोन दिलवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी

 


कैथल,18 फरवरी (हि.स.)। थाना शहर पुलिस ने नगर परिषद के सफाई कर्मचारी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ लोन दिलवाने के नाम पर 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का रविवार को मामला दर्ज किया है।

नगर परिषद कैथल में सिरटा रोड निवासी धर्मवीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अनपढ़ व्यक्ति है और केवल हस्ताक्षर करना जानता है। चंदाना गेट शक्तिनगर में रहने वाले गांव सजुमा निवासी अमित का उनके घर आना जाना था। कुछ दिन पहले उसने कुरुक्षेत्र निवासी शीशपाल से जान पहचान होने की बात का कर उसे लोन दिलवाने की बात कही। अगस्त 2023 में अमित ने उसे लोन दिलवाने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक खाता सहित अन्य दस्तावेज ले लिए और कुछ कोरे कागजात पर हस्ताक्षर भी करवा लिए। उसे समय उसने कुछ चेकों पर भी उसके हस्ताक्षर करवा लिए।

लोन दिलवाने के लिए दोनों ने उस से दो लाख रुपए भी ले लिए। सितंबर 2023 में जब वह नगर पालिका कैथल में अपनी तनख्वाह का पता करने गया तो नगर पालिका के कर्मचारियों ने कहा कि उसकी तनख्वाह तो लोन की किस्त के रूप में कट चुकी है। जब वह इस बारे में पता करने के लिए अमित के पास गया तो वह टाल मटोल करने लगा। दोनों ने मिलकर खाली चेकों की मार्फत उसके खाते से लोन की 16 लाख रुपए की रकम भी निकाल ली। जब वह उनसे रुपए वापस मांगने गया तो दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नरेश/संजीव