सोनीपत में कराेड़ाें की साइबर धोखाधड़ी में चार आरोपी गिरफ्तार

 


सोनीपत, 10 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर थाना सोनीपत पुलिस ने एक बड़े साइबर धोखाधड़ी गिरोह

का पर्दाफाश किया,जिसने शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर 4,291 लोगों से करीब

16.74 करोड़ रुपये ठगे। पुलिस आयुक्त सतेन्द्र गुप्ता और पुलिस उपायुक्त प्रबीना पी.

के मार्गदर्शन में चार आरोपियोंआशीष, दिव्या, हर्षिल और तुषार को अहमदाबाद और जीरकपुर से गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता नैन्सी ने 30 अगस्त 2024 को शिकायत दर्ज कराई

थी कि उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के बहाने एक फर्जी ऐप के जरिए ठगा गया। व्हाट्सएप

ग्रुप मार्वल कैपिटल में शामिल होने के बाद, उन्हें 'VSESSL-PM' नामक ऐप

डाउनलोड करवाकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके जरिए 60 लाख रुपये की ठगी

की गई।

गुरुवार को पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी लोगों को

उच्च रिटर्न का लालच देकर ठगते थे। गिरफ्तार आरोपियों से 70 हजार रुपये बरामद हुए, जबकि

1.2 लाख रुपये सीज किए गए हैं। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल और 11 सिम कार्ड भी बरामद

हुए हैं। मामले में 149 एफआईआर दर्ज हैं, जो देशभर में फैले साइबर अपराध से जुड़े हैं। पुलिस ने जनता को सावधान करते हुए कहा कि अज्ञात लिंक पर क्लिक

न करें, और साइबर क्राइम से बचने के लिए विश्वसनीय वेबसाइट्स का ही इस्तेमाल करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना