हिसार : क्रिप्टो/ट्रेडिंग में तीन गुना मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी

 

आर्थिक अपराध शाखा की कार्रवाई, एक आरोपी गिरफ्तार

हिसार, 17 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस की आर्थिक अपराध

शाखा ने निवेश के नाम पर ठगी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में

आरोपियों ने आपसी साजिश के तहत क्रिप्टो/ट्रेडिंग कंपनी में निवेश पर नौ माह में तीन

गुना राशि देने का लालच देकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी की थी।

मामले में जांच अधिकारी उप निरीक्षक बीर सिंह

ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में थाना आजाद नगर में हिसार निवासी एक व्यक्ति ने

शिकायत दी थी। शिकायत के अनुसार आरोपी पंकज कुमार, उसका भाई अजय कुमार व मामा नरेश

कुमार ने स्वयं को एएए नामक फर्म का संचालक बताते हुए पीड़ित को निवेश के लिए प्रेरित

किया। आरोपियों ने ने फर्म का बॉन्ड, शपथ पत्र तथा एग्रीमेंट बनाकर नौ माह में तीन

गुना राशि लौटाने का आश्वासन दिया।

शिकायतकर्ता से विभिन्न तिथियों में कुल 5 लाख

64 हजार रुपये ले लिए गए जिसमें 2 लाख 60 हजार रुपये ऑनलाइन आरोपी पंकज कुमार के यूनियन

बैंक ऑफ इंडिया खाते में ट्रांसफर करवाए गए तथा 4 लाख रुपये नकद आरोपी नरेश कुमार व

अजय कुमार को कार्यालय में दिए गए। प्रारंभ में कुछ किस्तों के रूप में मुनाफा दिया

गया, परंतु बाद में आरोपीगण द्वारा न तो मूल राशि लौटाई गई और न ही मुनाफा दिया गया।

रकम की मांग करने पर पीड़ित के साथ गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के आरोप

भी सामने आए।

पुलिस ने शिकायत पर इस वर्ष 27 जुलाई को केस दर्ज

करके जांच करते हुए एक आरोपी दनोदा कलां निवासी नरेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ ठगी की। आरोपी को पूछताछ

के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मामले

में कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर