फरीदाबाद में बैंक कर्मी बनकर 2.46 लाख की कर ली ठगी

 


फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले में एसबीआई बैंक कस्टमर केयर कर्मचारी बनकर ठगी करने का मामला सामने आया है। फरीदाबाद के सेक्टर-11 निवासी एक व्यक्ति से 2.46 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली गई। शिकायत के आधार पर साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने हरियाणा के हिसार और फतेहाबाद से दो चचेरे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने शनिवार को बताया कि मामले की गहन जांच जारी है।

शिकायतकर्ता उपदेश ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने खाते से पैसे ट्रांसफर न होने पर गूगल पर एसबीआई बैंक का टोल-फ्री नंबर खोजकर कॉल किया। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने अपने आप को बैंक का कस्टमर केयर कर्मचारी बताया और खाते से जुड़ी गोपनीय जानकारी मांग ली। कुछ ही देर बाद उपदेश के खाते से 2.46 लाख रुपये निकाल लिए गए।

शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम हरकत में आई और तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जगबीर (गांव बिघड़, फतेहाबाद) और उसके चचेरे भाई भारत सिंह (गांव बिघड़, हाल निवासी अग्रोहा, हिसार) के रूप में हुई। जगबीर वेल्डिंग की दुकान पर काम करता है, जबकि भारत सिंह गाड़ी चलाने का काम करता है। पुलिस जांच में सामने आया कि ठगी की रकम जिस खाते में पहुंची वह जगबीर के नाम से है, जबकि भारत सिंह ने यह बैंक खाता ठगों को उपलब्ध कराया था।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने शनिवार को बताया कि मामले की गहन जांच जारी है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके साथ और कौन लोग जुड़े हुए हैं। साइबर थाना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी बैंकिंग समस्या के लिए गूगल पर नंबर खोजने के बजाय बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी शाखा से संपर्क करें, ताकि ऐसी ठगी से बचा जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग