फरीदाबाद : इंश्योरेंस सेवा चार्ज बंद करने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

 
फरीदाबाद : इंश्योरेंस सेवा चार्ज बंद करने के नाम पर ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार


फरीदाबाद, 26 मार्च (हि.स.)। क्रेडिट कार्ड पर हैल्थ इंश्योरेंस सेवा का चार्ज बंद करने के नाम पर ठगी करने के मामले मे साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने बुधवार काे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गॉव मवई, फरीदाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति ने साइबर थाना सेंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास ठगों का कस्टमर केयर अधिकारी बनके कॉल आया और बताया कि उसके क्रेडिट कार्ड पर हैल्थ इन्श्योरेंस सेवा चार्ज लगा हुआ है क्या इस सर्विस को बंद करवाना चाहता है तो शिकायतकर्ता ने उस सेवा को बंद करने की स्वीकृति दे दी। जिसके बाद ठगों द्वारा सेवा को बंद करने के लिए उससे ओ.टी.पी. देने को कहा। जब शिकायतकर्ता ने ओ.टी.पी. शेयर किया तो उसके खाता से 28 हजार 555 रूपये कटने का मैसेज आया। जिस पर साइबर थाना सेंट्रल में मामला दर्ज किया गया। उन्होने आगे बताया कि मामले मे कार्रवाई करते हुए साइबर थाना सेंट्रल की टीम ने आरोपी विशाल निवासी गॉव जिरकी, अमरोहा, उ.प्र. व अभिषेक साहू निवासी शाहजहॉपुर उ.प्र. को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी विशाल एक कॉल सेंटर में काम करता है और वहां से डाटा लेकर लोगों को ठगने के लिए कॉल करता था और क्रेडिट कार्ड डिटेल व ओ.टी.पी. लेता था। जिसके बाद डिटेल व ओ.टी.पी. अपने आरोपी साथी अभिषेक को दे देता था, जो प्राप्त डिटेल को प्रयोग करके फ्लिपकार्ट से सामान ऑर्डर कर देता था। आरोपियों से 2 मोबाईल फोन और सिम बरामद किया गया है जिसे ठग कॉलिग और ऑर्डर करने के लिए प्रयोग करते थे और साथ ही जो मोबाईल शिकातयकर्ता के क्रेडिट कार्ड से ऑर्डर किया गया था वो भी बरामद कर लिया गया है। आरोपियों को पुछताछ के लिए 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर